नई दिल्ली, फरवरी 3 -- IPO News: आईपीओ के लिहाज से यह हफ्ता काफी व्यस्त रहने वाला है। 3 फरवरी यानी आज से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में 5 कंपनियों के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं। इससे पहले जनवरी के महीने में 27 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 7354 करोड़ रुपये जुटाए थे।1- Chamunda Electricals IPO कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 47 रुपये से 50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। चामुंडा इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ 4 फरवरी यानी मंगलवार को खुल जाएगा। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 6 फरवरी तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 14.60 करोड़ रुपये तय किया गया है।2- केन एंटरप्राइजेज आईपीओ टेक्सटाइल उत्पादन करने वाली कंपनी का आईपीओ 5 फरवरी से 7 फरवरी तक खुला रहेगा। आईपीओ के लिए कंपनी ने 94 रुपये का प्राइस बैंड सेट किया है। बता दें, आईपीओ का साइज ...