नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- BharatPe IPO Market: फिनटेक फर्म भारतपे अब अपने आईपीओ को लेकर एक्टिव मोड में है। कंपनी के सीईओ नलिन नेगी ने पुष्टि की है कि आईपीओ के लिए बैंकरों की व्यवस्था की जा रही है और प्री-आईपीओ राउंड में Rs.800-1200 करोड़ जुटाने की योजना है। आईपीओ के जरिए कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होगी। शेयर बाजार में इसे प्रतिद्वंदी फर्म पेटीएम से टक्कर मिलेगी। बता दें कि एक अन्य कंपनी फोनपे भी आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है।मुनाफे के मामले में पेटीएम से आगे भारतपे मुनाफे के मामले में प्रतिद्वंदी पेटीएम से आगे है। कंपनी महज 7 वर्षों के परिचालन के बाद वित्त वर्ष 2025 में लाभ में आ गई जबकि इसके साइज से चार गुना बड़ी पेटीएम ने 15 वर्षों के बाद वित्त वर्ष 2026 में मुनाफा हासिल किया। बता दें कि पेटीएम का आईपीओ साल 2021 में आया था। जिन नि...