नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- Adani Group IPO: अगले कुछ सालों में अडानी ग्रुप की कई कंपनियों की लिस्टिंग शेयर बाजारों में सभव है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट्स, मेटल, रोड और डाटा सेंटर को ऑपरेट करने वाली अडानी ग्रुप की कंपनियों की लिस्टिंग 2027 से 2031 के बीच हो सकती है। हालांकि, इस पर अडानी ग्रुप की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है।2016 से 2020 के बीच कई कंपनियों की हुई थी लिस्टिंग रिपोर्ट के अनुसार अडानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनियों की लिस्टिंग अगले तीन साल में हो सकती है। इससे पहले 2016 से 2020 के दौरान अडानी ग्रुप की कंपनियों की लिस्टिंग स्टॉक मार्केट में हुई थी। इस दौरान अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन गैस और अडानी विल्मर ने शेयर बाजार में डेब्यू किया था। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी का 60% हिस्सा खरीद...