नई दिल्ली, मई 6 -- GK Energy: सोलर वाटर पंप के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कमिशनिंग की सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी जीके एनर्जी ने आईपीओ के लिए पिछले साल दिसंबर में आवेदन किया था। अब कंपनी ने सेबी को नए फाइनेंशियल रिजल्ट से अवगत कराया है। इस दौरान कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है। बीते 2 वित्त वर्ष पुणे के इस कंपनी के लिए शानदार साबित हुए हैं। यह भी पढ़ें- 1 दिन में 13 गुना सब्सक्रिप्शन, ग्रे मार्केट में IPO की मजबूत स्थितिकितना रहा है रेवन्यू? वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 285.03 करोड़ रुपये रहा था। लेकिन वित्त वर्ष 2025 के दौरान कंपनी का रेवन्यू 1094.83 करोड़ रुपये रहा था। जीके एनर्जी का EBITDA वित्त वर्ष 2023 की तुलना में 11.6 गुना इजाफे के साथ इस 199.68 करोड़ रुपये रहा है। टैक्स भुगतान के बाद जीके एनर्जी का प्रॉफिट (...