नई दिल्ली, जुलाई 15 -- HDB Financial Result: एचडीएफसी बैंक की सहायक एनबीएफसी- एचडीबी फाइनेंशियल ने वित्तीय वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 2.4% गिर गया है। बता दें कि एचडीबी फाइनेंशियल की 2 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी।कैसे रहे तिमाही नतीजे एचडीबी फाइनेंशियल का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट Rs.567 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह Rs.581 करोड़ था। हालांकि, क्रमिक आधार पर, यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के Rs.530.9 करोड़ से 7% बेहतर रहा। शुद्ध ब्याज आय की बात करें तो तिमाही में सालाना आधार पर 18.3% बढ़कर Rs.2091 करोड़ हो गई। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा Rs.1768 करोड़ था। वित्त व...