नई दिल्ली, मई 25 -- IPO News: इस हफ्ते प्राइमरी मार्केट में बहार आने वाली है। कई कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते खुलने जा रहे हैं। इसमें 4 मेनबोर्ड आईपीओ और 5 एसएमई आईपीओ है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -1- Aegis Vopak Terminals IPO इस कंपनी के आईपीओ का साइज 2800 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 11.91 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। यह आईपीओ 26 मई को खुलेगा। निवेशकों के पास आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 28 मई तक का मौका रहेगा। Aegis Vopak Terminals IPO का प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर है। इस आईपीओ का लॉट साइज 63 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 16 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह भी पढ़ें- 1 साल में 1000% से अधिक का रिटर्न, अब 17 बोनस शेयर दे रही है कंपनी2- Leela Hotels IPO (Schloss Bangalore Ltd) यह आ...