नई दिल्ली, जुलाई 20 -- IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट एक बार फिर से हलचल रहेगी। इस हफ्ते कुल 10 कंपनियों के आईपीओ शेयर बाजार में दस्तक देंगे। इसमें कई आईपीओ मेनबोर्ड के भी शामिल हैं। वहीं, इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग भी प्रस्तावित है। आइए डालते हैं एक नजर इन कंपनियों पर ...कतार में कई बड़ी कंपनियां PropShare Titania का आईपीओ 21 जुलाई को खुलेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 473 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का साइज 473 करोड़ रुपये का है। यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी की इस कंपनी को Q1 में हुआ Rs.44.68 करोड़ का प्रॉफिटइन दो बड़े आईपीओ पर रहेगी सबकी निगाह Indiqube Spaces और जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स (GNG Electronics) का आईपीओ 23 जुलाई से 25 जुलाई तक ओपन रहेगा। इंडिक्यूब स्पेसेज़ आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने के प्रयास करेगी। वहीं, जी...