नई दिल्ली, जून 24 -- Eppeltone Engineers IPO की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी ने पहले दिन ही निवेशकों का पैसा लगभग दोगुना हो चुका है। एनएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 243.20 रुपये पर हुई है। लिस्टिंग के बाद ही कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 255.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। इश्यू प्राइस से स्टॉक का भाव 99.49 प्रतिशत चढ़ चुका है। यह भी पढ़ें- कंपनी को मिला 118 करोड़ रुपये का काम, सुस्त शेयरों ने बदली चाल, 4% चढ़ा दाम17 जून को खुला था आईपीओ Eppeltone Engineers IPO रिटेल निवेशकों के लिए 17 जून को खुला था। 19 जून तक आईपीओ पर दांव लगाने का मौका मिला था। कंपनी के आईपीओ का साइज 43.96 करोड़ रुपये है। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी ने 34.34 लाख फ्रे...