नई दिल्ली, फरवरी 24 -- क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स (Quality Power Electrical Equipments) की आईपीओ की शुरुआत शेयर बाजार में बहुत अच्छी नहीं हुई है। बीएसई में कंपनी की लिस्टिंग 1.66 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 432.05 रुपये के लेवल पर हुई थी। वहीं, एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 1.18 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 430 रुपये पर हुई है।कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक लुढ़के लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों की बिकवाली देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बीएसई में 405.45 रुपये (10.54 बजे सुबह) पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले कंपनी के शेयर 397 रुपये के लेवल पर आ गया था। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 401 रुपये से 425 रुपये था। इस आईपीओ का साइज 859 करोड़ रुपये का था। कंपनी आईपीओ के जरिए 225 करोड़ रुपये के फ्रेश शेय...