नई दिल्ली, जुलाई 14 -- एंथम बायोसाइजेंस आईपीओ (Anthem Biosciences IPO) से ओपन हो चुका है। कंपनी के आईपीओ का साइज 3395 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 5.96 करोड़ शेयर जारी करेगी। यह मेनबोर्ड आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। बता दें, आईपीओ आज यानी 14 जुलाई से 16 जुलाई तक खुला रहेगा। यह भी पढ़ें- आज 6 कंपनियां ट्रेड कर रही हैं एक्स-डिविडेंड, लिस्ट में चर्चित नाम भीक्या है प्राइस बैंड? एंथम बायोसाइसेंज आईपीओ का प्राइस बैंड 540 रुपये से 570 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 26 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14040 रुपये का दांव लगाना होगा। बता दें, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 50 रुपये की छूट दी है। एक मेनबोर्ड आईपीओ है इस वजह से इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई में होगी।किस...