नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Tata Capital IPO: टाटा समूह की फाइनेंस सर्विस ब्रांच, टाटा कैपिटल का आईपीओ बहुत जल्द आ रहा है। कंपनी के बोर्ड ने इश्यू को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग के लिए मंजूरी दे दी है। इस खबर के आते ही टाटा कैपिटल के शेयर अन लिस्टेड मार्केट में रॉकेट बन गए। आईपीओ लॉन्च करने की योजना की घोषणा के बाद से अन लिस्टेड बाजार में तेजी देखी गई।लगातार चढ़ रहा भाव अन लिस्टेड सेक्टर पर नजर रखने वाले एनालिस्ट के अनुसार, वर्तमान में यह शेयर 1,000 रुपये से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। मौजूदा कीमत पर कंपनी का मार्केट कैप लगभग 3.88 लाख करोड़ रुपये है। शेयर दो सप्ताह पहले की तुलना में 20% उछल गए हैं, जिससे तब लगभग 895 रुपये की कीमत आकर्षित हुई थी। बता दें कि इधर, शेयर बाजार में मंदी का दौर है। भारतीय बाजारों से विदेशी निवेशक लगातार पैसे निकाल रहे...