नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- IPL retention 2026 Live Streaming- आईपीएल 2026 की तैयारियां आज यानी शनिवार, 15 नवंबर से ही शुरू हो जाएगी, जब सभी 10 टीमें अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करेगी। बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने की डेडलाइन आज की थी। इस लिस्ट को जारी करने से पहले टीमें आपस में खिलाड़ियों को ट्रेड भी कर रहीं है। शार्दुल ठाकुर और शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ियों को क्रमश: उनकी टीमों लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को ट्रेड किया है। वहीं संजू सैमसन की रवींद्र जडेजा और सैम कुर्रन के साथ राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की ट्रेड लगभग-लगभग तय है। इस पर से भी आज पर्दा उठ जाएगा। आईए आईपीएल 2026 रिटेंशन के नियम, संभावित ट्रेड और संभावित रिलीज खिलाड़ियों की ...