नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- IPL Released players 2026- आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। रिलीज हुए खिलाड़ियों की लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने 12 साल बाद वेस्टइंडीज के विस्टफोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल का साथ छोड़ा है। जी हां, केकेआर ने रसेल को रिलीज कर दिया है, इसका मतलब यह है कि 12 साल बाद रसेल ऑक्शन में दिखाई देंगे, इस दौरान कई टीमों की नजरें उन पर रहेगी। केकेआर ने इसके अलावा 23.75 करोड़ रुपए के वेंकटेश अय्यर को भी रिलीज कर अपना पर्स मोटा कर लिया है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने मथीशा पथिराना को रिलीज कर दिया है। सीएसके ने पिछले कुछ समय में इस खिलाड़ी में काफी निवेश किया था, मगर उनके इंजरी हिस्ट्री देखते हुए चेन्नई ने ...