नई दिल्ली, मई 29 -- आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। शाम को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा। लीग चरण को शीर्ष पर खत्म करने वाली PBKS को होम ग्राउंड और होम क्राउड का फायदा मिल सकता है। हालांकि, टीम के स्टार अर्शदीप सिंह का कहना है कि पंजाब में बहुत सारे लोग पंजाब किंग्स का सपोर्ट नहीं कर रहे। आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर-1 से पहले उन्होंने राज्य के लोगों से पंजाब किंग्स का समर्थन करने की गुजारिश की है। अर्शदीप सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से अपील की है कि इस अहम मुकाबले में वे पंजाब किंग्स का सपोर्ट करें। टीम के पास आईपीएल इतिहास में दूसरी बार फाइनल में जाने का सुनहरा मौका है। पंजाब किंग्स का समर्थन करने वाली फैन को स्नैपचैट पर जवाब देते हुए अर्शदीप ने कहा, 'हमें सपोर्ट करने के लिए श...