नई दिल्ली, मई 29 -- आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर के लिए मुल्लांपुर का मैदान तैयार है। गुरुवार शाम को पंजाब किंग्स और आरसीबी फाइनल में पहुंचने के लिए दो-दो हाथ करने वाली हैं। दोनों ही टीमें एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं। इस सीजन के अब तक के सबसे अहम मुकाबले में दोनों टीमों के लिए कुछ खिलाड़ी ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। आइए देखते हैं दोनों टीमों के टॉप 2-2 बल्लेबाज और गेंदबाज जो मैच का रुख बदल सकते हैं।पंजाब किंग्स के टॉप 2 बल्लेबाज जिन पर होगा दारोमदार पंजाब किंग्स की तरफ से इस सीजन में अब तक के दो सबसे सफल बल्लेबाजों की बात करें तो ये हैं कप्तान श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन सिंह।श्रेयस अय्यर अय्यर ने 14 मैच में 51.40 के शानदार औसत से 514 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 171.90 का है। ये आंकड़े बता रहे कि अय्यर में किस तरह ...