नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले 16 दिसंबर को आबू धाबी में खिलाड़ियों की नीलामी होने जा रही है। सभी 10 फ्रेंचाइजी में कुल मिलाकर 77 जगह खाली हैं। फ्रेंचाइजी इस नीलामी में शामिल 359 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाकर खाली जगहों को भरेंगी। उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल नीलामी में कुछ भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों को ठीक-ठाक कीमत मिल सकती है जो घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। आइए देखते हैं ऐसे 10 अनकैप्ड खिलाड़ी जो नीलामी में मोटी रकम खींच सकते हैं।यश ढुल 23 साल के यश ढुल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने लीग स्टेज में 7 मैच में 145 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बना चुके हैं। वह आईपीएल में दिल्ली और केकेआर का हिस्सा रह चुके हैं। ढुल 2022 के अंडर19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्ता...