नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- जोश इंग्लिस को IPL 2026 के ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने इसलिए रिलीज किया था, क्योंकि उनके अगले सीजन में खेलने की संभावना बहुत कम थी। अगर वे खेलते भी वे तो कुछ ही मैचों के बाद स्वदेश लौट जाते। बावजूद इसके जोश इंग्लिस IPL 2026 ऑक्शन में दिखे और 8.6 करोड़ रुपये की बोली हासिल करने में सफल हो गए। ऐसे में अब IPL 2026 के लिए उनकी अवेलेबिलिटी को लेकर कुछ गड़बड़ लग रही है। ऐसा माना जा रहा है कि ऊंची बोली देखकर जोश इंग्लिस का मन विचलित हो गया है। इस बात से पंजाब किंग्स नाराज है। इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को IPL ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स यानी एलएसजी ने 8.6 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था कि वह अगले सीजन में सिर्फ चार मैचों के लिए अवेलेबल रहेंगे। इस बोली ने अब लीग ...