नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- एमएस धोनी क्या रिटायर होने वाले हैं? क्या माही का यह आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है? IPL ऑक्शन 2026 के बाद सीएसके फैंस के जहन में यही सवाल चल रहे हैं। CSK ने इस बार जिन खिलाड़ियों में निवेश किया है, उससे तो यही संकेत मिल रहे हैं। कभी 'बूढ़ों की फौज' कही जाने वाली CSK को अब समझ आ गया है कि उन्हें अपनी रणनीति बदलने की जरूरत। पिछले कुछ सीजन से लगातार खराब प्रदर्शन के बाद अब सीएसके ने 'GEN Z' खिलाड़ियों में निवेश किया है। इनमें से 2 निवेश ऐसे हैं जिसने धोनी के रिटायरमेंट के संकेत दिए हैं। यह भी पढ़ें- IPL vs PSL: लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन? दिखता है जमीन आसमान का फर्कसीएसके ने 2 खिलाड़ियों पर खर्च किए 32.20 करोड़ रुपए माही अपने करियर के अंतिम पढ़ाव पर है। सीएसके में उनकी जगह को भर पाना तो किसी भी खिलाड़ी ...