नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- आईपीएल 2026 ऑक्शन मंगलवार को अबू धाबी में होगा। यह मिनी ऑक्सन है। नीलामी में 359 खिलाड़ी होंगे, जिसमें 227 भारतीय हैं। हालांकि, अधिकतम 77 खिलाड़ी ही बिकेंगे। 10 टीमों में इतने ही स्लॉट खाली हैं। सभी टीम के पास मिलाकर 237 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि उपलब्ध है। अबू धाबी में खिलाड़ियों की मंडी सजने से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने मॉक ऑक्शन का आयोजन किया। इसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया। मॉक ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का दबदबा रहा। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के लिए हमेशा से बड़ी बोलियां लगती रही हैं।कैमरन ग्रीन को केकेआर ने खरीदा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने मॉक ऑक्शन में ग्रीन पर 30.5 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी लगाई। हालांकि, जियोस्टार एक्सपर्ट रॉबिन उथप्पा क...