नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2026 के सीजन के मिनी ऑक्शन के लिए 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें दर्जनों स्टार इंडियन प्लेयर्स शामिल हैं। इसके अलावा दर्जनों विदेशी सितारे भी शामिल हैं। मयंक अग्रवाल, केएस भरत, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, शिवम मावी, वेंकटेश अय्यर, चेतन सकारिया, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, उमेश यादव और संदीप वॉरियर कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अबू धाबी में 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में हिस्सा लेने का फैसला किया है। क्रिकबज के पास उस रजिस्ट्रेशन लिस्ट का एक्सेस है, जिसमें 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बड़े इंटरनेशनल प्लेयर्स से...