नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- IPL 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR ने अपनी टीम के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। केकेआर ने आधिकारिक तौर पर इस बात की जानकारी दे दी है कि टीम इंडिया के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर आगामी सीजन में टीम के हेड कोच होंगे, जो भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के दोस्त हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले रोहित शर्मा की मदद अभिषेक नायर ने की थी और रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में एक अर्धशतक और शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था। अभिषेक नायर को हेड कोच बनाए जाने को लेकर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, "अभिषेक कोलकाता नाइट राइडर्स सेटअप में 2018 से हैं और अहम भूमिका निभा रहे हैं। वह हमारे खिलाड़ियों को मैदान पर और मैदान के बाहर तरास रहे हैं। उनको खेल की समझ बहुत अच्छी है और वह खिलाड़ियों से क...