नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने हाल ही में अपने स्क्वॉड से आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया। एसआरएच ने रिटेंशन के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। एसआरएच ने मिनी ऑक्शन से पहले कंफर्म कर दिया कि कमिंस ही आईपीएल 2026 में टीम की कप्तानी करेंगी। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कमिंस की तस्वीरों के साथ कप्तान के रूप में उनकी पुष्टि की। हालांकि, पोस्ट में इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी गई। कमिंस लगातार तीसरी बार फ्रेंचाइजी की बागडोर संभालेंगे। उन्होंने आईपीएस 2024 में एडेन मारक्रम से एसआरएच की कप्तानी संभाली थी। सनराइजर्स ने तब ऑक्शन में कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। टीम 17वें सीजन में उपविजेता रही। उन्हें सनराइजर्स ने आईपीएल 2025 ...