नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को आबू धाबी में होने वाली नीलामी के लिए कुल 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन के लिए 30 नवंबर आखिरी तारीख थी। सभी 10 फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों का स्क्वाड रख सकती हैं। सभी फ्रेंचाइजी को मिलाकर खिलाड़ियों के कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिनमें 31 ओवरसीज प्लेयर यानी विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे। नीलामी के लिए लिस्टेड खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग बेस प्राइस है। सबसे ज्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। इनमें वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, कैमरन ग्रीन, लियाम लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक आईपीएल 2026 की नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों में 45 ऐसे हैं जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। इसका मतलब है कि कोई भी फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को 2 करो...