नई दिल्ली, जनवरी 29 -- IPL में एक टर्म यूज होती है, जिसे RAPP कहते हैं। फैंस इसके बारे में नहीं जानते होंगे, लेकिन टीमें अच्छी तरह जानती हैं। इसका मतलब है रजिस्टर्ड एवेलबल प्लेयर्स पूल। इसी पूल से खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना जा सकता है। इसकी लिस्ट अब आईपीएल ऑक्शन 2026 के बाद जारी हो गई है, जिसमें स्टीव स्मिथ, डेरिल मिचेल और उमेश यादव समेत 1300 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से टीमें रिप्लेसमेंट पिक कर सकती हैं। इसी रैप शीट को लेकर एक बड़ा ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने किया है। अब टीमें खिलाड़ियों को उनकी रिजर्व बेस प्राइस से कम में नहीं पिक किया जा सकता। क्रिकबज के मुताबिक, बीसीसीआई ने हाल ही में 1307 खिलाड़ियों की लिस्ट फ्रेंचाइजियों के साथ शेयर की है। इस लिस्ट में वे खिलाड़ी शामिल है...