नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की 16 दिसंबर को आबू धाबी में होने वाली नीलामी में शामिल क्रिकेटरों की फाइनल लिस्ट आ गई है। नीलामी के लिए देश-विदेश के कुल 1390 क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से सिर्फ 359 क्रिकेटरों के लिए ही बोली लगेगी। इनमें 247 भारतीय और 112 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। पहले बीसीसीआई ने 350 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी किया था लेकिन बाद में 9 नाम और जोड़े गए। हाल ही में वनडे में संन्यास से वापसी करने वाले दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का नाम भी अंतिम सूची में शामिल किया गया है। उनका आधार मूल्य एक करोड़ रुपये है। इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी शामिल हैं, जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है। स्मिथ आखिरी बार 2021 में आईपीएल में खेले थे। आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी ट...