नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर आईपीएल 2026 ऑक्शन में छप्पर फाड़ पैसा बरसा। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा। वह आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं। वहीं, ग्रीन आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे ज्यादा महंगे प्लेयर हैं। ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसएके) भी खरीदना चाहती थी। सीएसके और केकेआर में जबर्दस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली। हालांकि, पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने एक हैरतअंगेज दावा किया है। उन्हें लगता है कि सीएसके ग्रीन को लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध नहीं थी। इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके अश्विन पिछले सीजन में सीएसके के लिए खेले थे। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''हमने एक मॉक ऑक्शन किया और तभी यह साफ हो गया ...