नई दिल्ली, जून 4 -- IPL 2025 Prize Money- रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आखिरकार ट्रॉफी का सूखा खत्म कर दिया है। IPL 2025 के फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पहले टीम 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी, मगर वह ट्रॉफी अपने हाथों से नहीं उठा पाई थी। अब 18 साल में पहली बार खिताब उठाने वाली आरसीबी पर पैसों की बरसात हुई है। विजेता के रूप में उन्हें 20 करोड़ की प्राइज मनी से नवाजा गया है। वहीं हारने वाली पंजाब किंग्स की भी तगड़ी कमाई हुई है। बता दें, आईपीएल की प्राइज मनी सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीम को मिलती है। यह भी पढ़ें- RCB के चैंपियन बनने पर विजय माल्या और सिद्धार्थ का रिऐक्शन- जब टीम बनाई थी... एक तरफ जहां आरसीबी ने 18 साल में पहली बार खिताब उठाया,...