नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- यह भी पढ़ें- खत्म होने की कगार पर मैरी कॉम और ओनलर की खूबसूरत प्रेम कहानी, सामने आई रिपोर्ट IPL 2025 Points Table: मंगलवार 8 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के दो मैच खेले गए। बावजूद इसके पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। ओवरऑल देखें तो सिर्फ एक ही बदलाव हुआ, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स को एक पायदान का फायदा हुआ और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को मिली जीत का फायदा पीबीकेएस को पॉइंट्स टेबल में नहीं हुआ। हालांकि, पंजाब की टीम मजबूत स्थिति में है। पंजाब किंग्स ने सीजन का तीसरा मैच जरूर जीता, लेकिन अभी भी टीम चौथे पायदान पर है। पंजाब से आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी है, दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है...