नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- IPL 2025 Points Table: मंगलवार 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली। इस तरह केकेआर ने आईपीएल 2025 में अपना चौथा मुकाबला जीता। टीम का एक मैच बारिश में भी धुला और इस तरह 10 मैचों के बाद अब कोलकाता के खाते में 9 अंक हैं। केकेआर ने एक शानदार जीत के दम पर खुद के प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इस हार से दिल्ली कैपिटल्स को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि टीम अभी भी टॉप 4 में बनी हुई है। आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में 48वें लीग मैच के बाद टॉप 4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स है। आरसीबी 14 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि एमआई, जीटी और डीसी के खाते में 12-12 अंक हैं। नेट रन रेट इन तीनों में एमआई का बेहतर है।...