नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- IPL 2025 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वर्सेस पंजाब किंग्स मैच के बाद आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी घर पर लगातार तीसरा मैच हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 से बाहर हो गई है। आरसीबी ने घर के बाहर सभी मुकाबले जीते हैं, लेकिन घर पर तीनों मैच गंवाए हैं, जो चिंता का कारण है। उधर, पंजाब किंग्स इस सीजन पांच मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी है और अपना दबदबा कायम किए हुए है, जो फिर से टॉप 2 में पहुंच गई है। आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स अभी भी 10 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स इतने ही अंकों के बाद दूसरे स्थान पर है, क्योंकि नेट रन रेट में डीसी आगे है। तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है, जो इस मै...