नई दिल्ली, अप्रैल 18 -- IPL 2025 Points Table: मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 33वें लीग मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालांकि, मुंबई इंडियंस को इस बात का फायदा जरूर हुआ कि वे अपने आधे फेज के बाद मजबूती के साथ सातवें पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद हार के बाद नौवें स्थान पर जरूर है, लेकिन टीम पांच मुकाबले हार चुकी है। यहां से आगे की राह हैदराबाद की टीम के लिए बहुत ज्यादा कठिन होने वाली है। आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में इस समय टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स है, जो एकमात्र टीम है, जिसने 10 अंक 6 मैचों में ही हासिल कर लिए हैं। दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटन्स है, जिसने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं और टीम के खाते में 8 अंक हैं। इतने ही अंक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आ...