अहमदाबाद, जून 4 -- IPL 2025 फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स को हार का सामना क्यों करना पड़ा? खिताबी मैच में टर्निंग पॉइंट क्या था? इसका जवाब पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने दिया। श्रेयस अय्यर ने माना कि ये स्कोर हासिल किया जा सकता था, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की। श्रेयस ने क्रुणाल पांड्या का जिक्र किया और उनकी गेंदबाजी को टर्निंग पॉइंट बताया, जिन्होंने महज 17 रन देकर 2 विकेट निकाले। वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो निराश हूं, लेकिन जिस तरह से हमारे खिलाड़ी इस अवसर पर आए, जिस तरह से हमने इसका लुत्फ उठाया, वह बेदाग नहीं था, लेकिन इसका श्रेय प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति को जाता है, जिसने इसमें भाग लिया...