नई दिल्ली, जून 3 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पूर्व कप्तान और पंजाब किंग्स के कोच रहे अनिल कुंबले ने आईपीएल 2025 के फाइनल को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। अनिल कुंबले ने बताया है कि आरसीबी और पंजाब में से कौन सी टीम खिताबी जीत हासिल करेगी। हालांकि, अनिल कुंबले इस तरह की भविष्यवाणी करने से पहले ये कहने से भी नहीं चूके कि वे दोनों टीमों के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन फाइनल का दावेदार उन्होंने सीधे तौर पर आरसीबी को बताया। आरसीबी के कप्तान के तौर पर कुंबले ने काम किया है। पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले ने आईपीएल 2025 फाइनल के बारे में पीटीआई से बात करते हुए कहा, "आरसीबी को फाइनल में देखना अच्छा है। मैंने दोनों टीमों - आरसीबी और पंजाब - के साथ काम किया है। यह रोमांचक है कि इस बार हमारे पास एक नया विजेता होगा। दोनों टीमों को शुभकामनाएं। मुझे उम...