नई दिल्ली, मई 15 -- IPL 2025 का फाइनल और दूसरा क्वॉलिफायर मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में शेड्यूल था। हालांकि, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर टेंशन के कारण आईपीएल के 18वें सीजन को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया और अब 17 मई से ये टूर्नामेंट फिर शुरू हो रहा है। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने फाइनल समेत प्लेऑफ्स के मैचों के वेन्यू की घोषणा नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है कि फाइनल को कोलकाता से शिफ्ट किया जाएगा, क्योंकि मौसम खराब रहने की संभावना थी। हालांकि, बंगाल क्रिकेट संघ यानी सीएबी फाइनल को अपने यहां आयोजित कराने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट की मानें तो एसोसिएशन ने कोलकाता में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र से संपर्क कर 3 जून को कोलकाता में होने वाले मौसम के पैटर्न पर रिपोर्ट मांगी है।...