नई दिल्ली, मई 1 -- चेन्नई सुपर किंग्स को बुधवार को आईपीएल 2025 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई के लिए लगातार दूसरा आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा। आईपीएल 2024 में पांचवें स्थान पर रहते हुए चेन्नई की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और अब आईपीएल 2025 में चेन्नई का प्रदर्शन पिछले सीजन से भी खराब रहा है और प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। पंजाब ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया। आईपीएल के इतिहास में पहली बार चेन्नई की टीम ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में लगातार पांच मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल के इतिहास में पहली बार लगातार सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल में पिछले आठ मैचों में सात बार चेन्नई को मात ...