नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- रियान पराग की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के 41वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह RR की इस सीजन की 9वीं और लगातार 5वीं हार है। इस हार के बाद राजस्थान की टीम लगभग-लगभग आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है, उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है। RCB के खिलाफ RR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में विराट कोहली और दवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों के दम पर 205 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर के आगे राजस्थान 194 ही रन बना पाया। आईए एक नजर डालते हैं राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ समीकरण पर- यह भी पढ़ें- हम आधे समय तक ड्राइविंग सीट पर थे.पराग ने बताया RCB के खिलाफ कहां हारा राजस्थानRR प्लेऑफ समीकरण- राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक IPL ...