नई दिल्ली, मार्च 12 -- राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को एक क्रिकेट मैच के दौरान चोट लगी है, जिसके कारण वह राजस्थान के कैंप से काफी समय तक दूर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को कंफर्म किया है कि मुख्य कोच राहुल बुधवार को रॉयल्स के कैंप में शामिल होंगे। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम आईपीएल 2025 के लिए जमकर तैयारी कर रही है। राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें राहुल द्रविड़ की चोट के बारे में खुलासा किया है। राहुल द्रविड़ के को बेंगलुरु में एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान पैर में चोट लगी थी। राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर तस्वीर में राहुल द्रविड़ को बाएं पैर में प्लास्टर लगा हुआ है। राजस्थान रॉयल्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''...