नई दिल्ली, मार्च 21 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए प्लेइंग कंडीशन में बदलाव किया है, जिसमें सबसे बड़ा बदलाव ओवर-रेट से जुड़ा है जिसकी वजह से कप्तानों पर एक मैच का बैन लगता था। बीसीसीआई ने फैसला किया है कि कप्तानों पर अब स्लो ओवर रेट के चलते मैच का बैन नहीं लगेगा। इसके बजाय, उन्हें डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाएंगे, केवल चरम मामलों में बैन लगाया जाएगा। गुरुवार (20 मार्च) को मुंबई में बीसीसीआई कार्यालय में कप्तानों और मैनेजर्स की बैठक में, बीसीसीआई ने 10 फ्रेंचाइजी के थिंक-टैंक को सूचित किया कि स्लो ओवर रेट के चलते कोई बैन नहीं लगाया जाएगा। इसके बजाय, आईसीसी की तरह एक सिस्टम शुरू किया जाएगा, जिसमें अपराध की गंभीरता के आधार पर कप्तान को डिमेरिट अंक दिए जाएंगे। ये डिमेरिट अंक तीन सा...