नई दिल्ली, मार्च 15 -- भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन आईपीएल के आगामी सीजन से पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस ने स्टार बल्लेबाज को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। ईशान किशन भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अंतिम बार नवंबर 2023 में भारत के लिए मैच खेला था। आईपीएल के आगामी सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा-स्क्वॉड मैच में उन्होंने तूफानी पारी खेली है। शनिवार को ईशान किशन ने 23 गेंद में 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज किशन ने हैदराबाद के खतरनाक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। अभिषेक 8 गेंद में 28 रन बनाकर आउट ...