नई दिल्ली, मई 2 -- राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई हैं। बुधवार को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स जारी सीजन से बाहर हो गए थी। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रनों से हराकर आईपीएल 2025 में लगातार छठी जीत दर्ज की। इसके साथ हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम 11 मैचों में सात जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की टीम आठवां मैच गंवाने के साथ बाहर हो गई। शुरुआती पांच मैच में चार हार के साथ शुरुआत करने वाले मुंबई के 11 मैच में सात जीत से 14 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। रॉयल्स की टीम इतने ही मुकाबलों में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर है और प्ले ऑफ की द...