नई दिल्ली, मई 31 -- गुजरात टाइटंस (जीटी) का आईपीएल 2025 में सफर समाप्त हो गया है। जीटी को एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) के हाथों 20 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। जीटी के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। जीटी 228/5 के स्कोर के जवाब में 6 विकेट गंवाकर 208 रन ही जुटा सकी। सुदर्शन ने 49 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रनों की पारी खेली। सुदर्शन फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं। वह जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर-1 हैं। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 15 मैचों में 54.21 की औसत से 759 रन जुटाए, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। हालांकि, जीटी के ओपनर 750 प्लस रन बनाने के बावजूद खुश नहीं हैं। सुदर्शन का मानना है कि उन्हें अपने टी20...