नई दिल्ली, फरवरी 16 -- पंजाब किंग्स के नए खिलाड़ी और धमाकेदार युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए पूरी तरह तैयार हैं। नौ साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहे प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने 2025 की मेगा नीलामी में चुना था और वह अपना पहला आईपीएल सीजन खेलेंगे। प्रियांश आर्य भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलने के लिए उत्साहित हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद प्रियांश आर्य सुर्खियों में आए थे। 3.80 करोड़ में पंजाब ने उनको ऑक्शन में खरीदा था। प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 को लेकर कहा, "मैं मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से मिलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। मुझे उनका पुल शॉट बहुत पसंद है। मैं श्रेयस से मिलने के लिए भी उत्साहित हूं, मुझे उनका रवैया और चलने का तरीका ब...