नई दिल्ली, मई 4 -- आईपीएल 2025 के आधे से ज्यादा मुकाबले खत्म होने के कगार पर हैं और अब आठ टीमों की नजरें प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर हैं। जारी सीजन में पिछले कुछ मैचों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। आईपीएल 2025 में सिर्फ चार शतक ही लगे हैं लेकिन नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए खिलाड़ियों की संख्या शतक लगाने वाले खिलाड़ियों से दोगुनी है। आईपीएल के 18वें सीजन में 54वें मैच तक आठ खिलाड़ी नवर्स नाइंटीज का शिकार हुए हैं, इनमें से तीन पिछले कुछ मैचों में ही रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे 48 गेंद में 94 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और पांच छक्के लगाए। आयुष कुछ मैच पहले ही चेन्नई की टीम से जुड़े हैं और चार मैचों में 163 रन बनाए हैं। रविवार को क...