नई दिल्ली, मई 4 -- आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सबसे अधिक बार करीबी मुकाबले गंवाए हैं। रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ एक रन से हार गई। राजस्थान रॉयल्स की टीम जारी सीजन में 12 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ तीन जीत हासिल कर सकी है लेकिन टीम के नतीजों पर नजर डाले तो करीब चार मुकाबले ऐसे रहे हैं, जिसमें टीम को काफी करीबी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अगर टीम ये सभी मैच जीत गई होती तो पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में होती। हालांकि ऐसा हो नहीं सका है और अब टीम की आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की सारी संभावनाएं खत्म हो गई हैं। ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे। जोफ्रा आर्चर और शुभम दुबे क्रीज पर मौ...