नई दिल्ली, मई 15 -- दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2025 के बाकी बचे मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के पेसर मुस्तफिजुर रहमान को साइन किया गया था। करीब चार बजे इस बात का ऐलान हुआ कि मुस्तफिजुर रहमान दिल्ली कैपिटल्स के लिए टेंपरेरी रिप्लेसमेंट आईपीएल के 18वें सीजन के बाकी भाग के लिए होंगे। हालांकि, इसके ऐलान के कुछ घंटे बाद उनको बांग्लादेश की टीम के साथ यूएई रवाना होना पड़ा। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या 6 करोड़ में डील करने वाले मुस्तफिजुर को आईपीएल को छोड़ना पड़ेगा? दरअसल, मुस्तफिजुर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने चुना, लेकिन उसी दिन शाम को वे बांग्लादेश की टीम के साथ दुबई की फ्लाइट में थे, जहां टीम को दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज यूएई के खिलाफ खेलनी है। ऐसे में हर किसी को लग रहा होगा कि मुस्तफि...