नई दिल्ली, मई 6 -- आईपीएल 2025 में कई स्टार क्रिकेटर अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उनकी फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर पानी की तरह करोड़ों रुपये बहाए हैं। अगर खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन बनाई जाए तो कैसी बनेगी? कप्तान कौन होगा? इम्पैक्ट प्लेयर कौन होगा? आप भी अपने-अपने हिसाब से ऐसी प्लेइंग इलेवन बनाइए और उसकी तुलना कीजिए आइसलैंड क्रिकेट की बनाई टीम से। उसने जो टीम बनाई है, उसके कप्तान ऋषभ पंत हैं। आइसलैंड क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने 12 खिलाड़ियों की टीम चुनी है। इसमें कप्तान चुना गया है लेकिन उप कप्तान नहीं। एक इम्पैक्ट प्लेयर भी चुना है। आइसलैंड क्रिकेट के सोशल मीडिया हैंडल की पहचान क्रिकेट से जुड़े मामलों पर बहुत ही निर्मम पोस्ट करने वाले की रही है। यह भी पढ़ें- IPL 2025 में सबसे कम स्ट्राइ...