नई दिल्ली, मई 21 -- IPL 2025 के प्लेऑफ्स की रेस से तो राजस्थान रॉयल्स का पत्ता पहले ही कट चुका था और अब 20 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी टूर्नामेंट से फ्री हो गए, क्योंकि सभी 14 लीग मैच राजस्थान रॉयल्स ने खेल लिए हैं। आखिरी मैच में टीम को जीत भी मिली, लेकिन कुल मिलाकर टीम 4 ही मुकाबले इस सीजन जीत पाई। 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहली बार राजस्थान रॉयल्स लीग फेज में 10 मैच हारी। प्लेऑफ्स की दावेदार मानी जा रही इस टीम के साथ ऐसा क्या हुआ कि टीम सिर्फ 4 ही मैच पाई। इसके पांच कारण जान लीजिए।1. कप्तान अनफिट अंदर-बाहर राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन शुरुआत में सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर खेले। रियान पराग ने कप्तानी की। हालांकि, बाद में वे कप्तान के तौर पर लौटे तो कुछ ही मैचों के बाद चोटिल हो गए। इसके बाद आखिरी के दो ...