नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के बड़े स्कोर वाले मैच में शनिवार को पंजाब किंग्स को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी। हैदराबाद ने लगातार चार मैच हारने के बाद धमाकेदार जीत दर्ज की। यह आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत भी है। मैच के दौरान दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए। हैदराबाद और पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सेवल और ट्रैविस हेड के बीच कहासुनी देखने को मिली, जिसमें अंपायर को दखल देना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के नौवें ओवर में ट्रैविस हेड किसी चीज को लेकर ग्लेन मैक्सवेल से नाराज दिखे और दोनों के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान मार्कस स्टायनिस भी पहुंचे, जिन्होंने हेड से बात की। मैच के बाद हेड ने कहा कि कुछ भी गंभीर नहीं था और खिलाड़ियों के बी...