नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी IPL 2025 की पॉइंट्स टेबल में भले ही टॉप 4 में बनी हुई है, लेकिन एक शर्मनाक रेखा को पार नहीं कर पा रही है। आरसीबी ने अब तक सात मुकाबले इस सीजन खेले हैं। आधा लीग फेज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए समाप्त हो चुका है, जिनमें से चार मुकाबले टीम ने जीते हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि घर पर अभी तक आरसीबी का खाता नहीं खुला है। आधे फेज के बाद आरसीबी इस सीजन पहली ऐसी टीम है, जिसने अभी तक घर पर एक भी मुकाबला नहीं जीता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 में अपने होम अभियान की शुरुआत गुजरात टाइटन्स के खिलाफ की थी। आरसीबी को उस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। घर पर अगला मैच आरसीबी का दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में भी आरसीबी को करारी हार मिली। 6 विकेट ...