नई दिल्ली, मई 28 -- IPL 2025 Playoffs Schedule- लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, आईपीएल 2025 के 70वें और आखिरी लीग मैच के बाद प्लेऑफ का शेड्यूल साफ हो गया है। मंगलवार, 27 मई की रात हुए एलएसजी वर्सेस आरसीबी मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने 228 रनों के टारगेट को चेज कर सीजन की 9वीं जीत दर्ज की और आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर-2 पर फिनिश किया। लीग स्टेज के समापन के बाद पंजाब किंग्स पहले, आरसीबी दूसरे, गुजरात टाइटंस तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे पायदान पर रही। आईए एक नजर प्लेऑफ के शेड्यूल पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- ऑरेंज कैप लिस्ट में उठापटक, कोहली ने मारी टॉप-5 में एंट्री...पंत ने लगाई छलांगIPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल- क्वालीफायर-1: पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एलिमिनेटर: गुजरात टाइटंस वर्सेस मुंबई इंडियंस क...